नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की हत्या की आरोपी पत्नी अपूर्वा तिवारी को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक अपूर्वा ने वैवाहिक जीवन में अनबन के कारण 15 अप्रैल की रात्रि को शेखर की गला दबाकर और तकिये से मुंह नाक बंदकर हत्या कर दी थी। अगले दिन यानि 16 अप्रैल को जब शेखर शाम 4 बजे तक कमरे से बाहर नहीं निकले तब उनके नौकर ने उन्हें उठाने की कोशिश की। शुरुआती जांच में पुलिस को यह लगा कि किसी वजह से शेखर की अचानक मौत हो गई होगी, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आई। इसके बाद पुलिस ने अपूर्वा से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment