होली के त्योहार की दस्तक के साथ ही देश भर के बाजार रंगों, पिचकारियों और गुलाल से सजे दिखाई देते हैं। पिंक सिटी के नाम से मश्हूर जयपुर के कलाकार भी इस त्योहार को और रंगीन बनाने में पीछे नहीं है...देश-विदेश में मश्हूर गुलाल गोटा यहां के मणिहारों के रास्ते में सजा हुआ है. यह गुलाल गोटा लाख की चुड़ियां बनाने वाले मुस्लिम परिवार ही बनाते हैं। खासबात है कि गुलाल गोटा पहली बार 300 साल पहले हिंदुस्तान में बनाया गया था. कई मुस्लिम परिवार इस काम को 6 पीढ़ीयों से करते आ रहे हैं हालांकि अब कई परिवार चाहते हैं कि उनके परिवारों के युवा इस काम को छोड़ दें. होली के नजदीक आते ही इको फ्रेंडली हर्बल रंगों से तैयार गुलाल गोटों की बिक्री जोर पकड़ लेती है साथ ही इनका ऑनलाइन बाजार भी पीछे नहीं है.
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment