एक बहुराष्ट्रीय कंपनी के चीफ रहे हरि भाष्करण ने 70 साल की उम्र में एक अनोखा कीर्तिमान स्थापित किया। उन्होंने चेन्नै से दिल्ली तक की 3,000 किलोमीटर से अधिक की दूरी साइकल से तय की। वे 8 जनवरी को 70 साल के हुए और 18 मार्च को वह चेन्नै से दिल्ली तक साइकल चलाते हुए पहुंचे। जब वह राजधानी पहुंचे तो दिल्ली के इंडिया इंटरनैशनल सेंटर में उनका शानदार स्वागत किया गया। दक्षिणी दिल्ली के शेख सराय इलाके में रहने वाले भाष्करण ने अपनी पत्नी के साथ चेन्नै से यात्रा शुरू की। उनके साथ एक सपॉर्ट वीइकल और एक ऐंबुलेंस भी थी।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment