सवी सिद्धू (त्रिलोचन सिंह सिद्धू) ने 'ब्लैक फ्राइडे', 'गुलाल' और 'पटियाला उस' जैसी मशहूर फिल्मों में काम किया है, लेकिन आज वह इस हालत में हैं कि उसे चौकीदारी कर पेट भरना पड़ रहा है। हाल में एक विडियो सामने आया जिसमें सवी सिद्धू अपने स्ट्रगल और काम न मिलने के कारण सिक्यॉरिटी गार्ड की नौकरी करने के बारे में बात करते दिखाई दे रहे। अनुराग कश्यप की फिल्मों से करियर की शुरुआत करने वाले सिद्धू इस समय सिक्यॉरिटी गार्ड की नौकरी करने को मजबूर हैं। सवी मुंबई के एक अपार्टमेंट में चौकीदार की नौकरी करते हैं और वह भी डबल शिफ्ट में। उन्होंने अपनी फाइनैंशल कंडिशन के बारे में बात करते हुए बताया कि इस समय उनके पास इतना पैसा भी नहीं है कि वह टिकट खरीद कर फिल्म देख सकें। via WORLD NEWS The Navbharattimes
No comments:
Post a Comment