कर्नाटक के धारवाड़ में मंगलवार को निर्माणाधीन चार-मंजिला इमारत ढह गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। कई लोग अभी भी मलबे के नीचे दबे हुए बताए जा रहे हैं। मंगलवार को इमारत के गिरने के बाद आस-पास रहने वाले लोगों और राहगीरों में दहशत फैल गई है। पुलिस के अनुसार कई घायलों को मलबे से बाहर निकाल लिया गया है और उन्हे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। राहत और बचाव कार्य के लिए कई एंबुलेंस और 5 फायर टेंडर तैनात किए गए हैं। आस-पास रहने वाले लोगों ने बताया कि इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर कई दुकानें थीं, जिन पर ग्राहकों का आना जाना लगा रहता था।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment