आज विश्व गौरैया दिवस, जिसे गौरैया के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। गौरैया दिल्ली की राज्य पक्षी है, इसके बावजूद यह दिल्ली में लगभग लुप्त सी हो गई है। हालांकि पिछले कुछ सालों के प्रयास से गौरैया ने दिल्ली के बाहरी इलाकों और गांव आदि में वापसी शुरू की है, लेकिन मुख्य शहर से यह अब भी काफी दूर है। कम होती हरियाली, पेड़ों की कमी, छोटे घर, रोशनदान की कमी की वजह से करीब चार-पांच पहले दिल्ली में गौरैया नजर ही नहीं आती थी। लेकिन यह फ्लाइओवर के नीचे, स्लम एरिया, जेजे क्लस्टर आदि में दिखाई देने लगी है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment