ओडिशा के कालाहांडी में प्रयास HIV बच्चों के लिए नई उम्मीद बना है. यहां तमाम HIV पॉजीटिव बच्चों को आसरा दिया जाता है. बता दें कि प्रयास एक स्पेशल होम है जो 2015 में सरोज कुमार दास द्वारा शुरू किया गया था. जिले में एड्स और एचआईवी के लेकर ग्रामीणों में फैली गलतफहमियों के बीच सरोज न सिर्फ पीड़ित बच्चों को छत देते हैं बल्कि उनकी पढ़ाई का खर्च भी उठाते हैं. हालांकि सरोज का कहना है कि सरकारी योजनाओं के बावजूद बच्चों को सामाजिक उत्पीड़न से बचाने का कोई प्रावधान नहीं है.
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment