अगरतला-हबीबगंज एक्सप्रेस जब 3 मार्च को जलपाईगुड़ी पहुंची तो इसमें बैठी एक गर्भवती महिला को अचानक पेट में दर्द शुरू हो गया। पहले ट्रेन में किसी डॉक्टर के होने का पता लगाया गया, लेकिन जब कोई डॉक्टर नहीं मिला तब मोहम्मद सोहराब, त्रिभुवन सिंह और सुबेदार गडवा नाम के तीन लोग आगे आए और तीनों ने मिलकर डिलिवरी कराई।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment