अमेरिका के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रक्षा बजट का आवंटन करने वाले देश चीन ने रक्षा बजट में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। चीन ने रक्षा बजट में 7.5 फीसदी की बढ़ोतरी की है। जो अब बढ़कर सालाना 177.61 मिलियन डॉलर हो गई है। यह भारत के बजट की तुलना में करीब तीन गुना है। अपने बजट में बड़ा इजाफा कर अब चीन का ध्यान अपनी सेनाओं के आधुनिकीकरण, मजबूत नौसैन्य ठिकाने स्थापित करने और हवाई बेस तैयार करने पर है। वहीं प्रतिद्वंद्वी देश चीन की तुलना में भारत का रक्षा बजट कम है और आधुनिकीकरण की प्रक्रिया भी धीमी है। नए कॉम्बैट जेट्स, फाइटर स्क्वैड्रन्स, सबमरीन्स और फ्यूचर इन्फैन्ट्री कॉम्बैट वीकल्स को बेड़े में शामिल करने की प्रक्रिया धीमी हो गई है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment