दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। सुरजेवाला ने एक पत्रिका की रिपोर्ट का हवाला देते हुए BJP के वरिष्ठ नेताओं को कथित 'भुगतान' की जांच की मांग की है। अपनी रिपोर्ट में पत्रिका ने वरिष्ठ BJP नेताओं को कथित 'भुगतान' के विवरण वाली एक डायरी का हवाला दिया है और इस डायरी को आयकर विभाग ने छापेमारी के दौरान जब्त कर लिया था। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, 'बीएस येदियुरप्पा के हस्ताक्षर वाली डायरी 2017 के बाद से आयकर विभाग के पास थी। अगर ऐसा है तो मोदी और भाजपा ने इसकी जांच क्यों नहीं करवाई। क्या मोदी सरकार ने कथित भुगतान की जांच के आदेश देने से इनकार कर दिया है? क्या डायरी भाजपा नेतृत्व द्वारा भ्रष्टाचार का सबूत नहीं है।'
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment