कनाडा में भारत के एक ट्रक चालक को दुर्घटना का ज़िम्मेदार मानते हुए आठ साल जेल की सजा सुनाई गई है। उसको एक बस दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है, जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई थी। मारे गए लोगों में से अधिकतर एक जूनियर हॉकी टीम के खिलाड़ी थे। 6 अप्रैल, 2018 को कनाडा के एक हाईवे पर यह दुर्घटना हुई थी। ट्रक एक बस से टकरा गया था, जिसमें हॉकी टीम के खिलाड़ी सवार थे। ट्रक को जसकिरत सिंह सिद्धू चला रहे थे। 22 मार्च को सिद्धु मेलफर्ट के एक कोर्ट में हाजिर हुए जहां जज ने उनको सजा सुनाई। जज ने फैसला सुनाते समय कहा कि कनाडा में अब तक इस तरह की दुर्घटना नहीं हुई है। उन्होंने दुर्घटना को काफी गंभीर और अब तक की सड़क दुर्घटनाओं में सबसे बड़ी त्रासदी कही।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment