हरियाणा के हिसार जिले के बालसमंद गांव में 60 फुट गहरे बोरवेल में गिरे डेढ़ साल के बच्चे को 48 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बाहर निकाल लिया गया है। NDRF और सेना के विशेषज्ञों के एक दल द्वारा चलाए गये बचाव अभियान में असैन्य और पुलिस अधिकारी मदद कर रहे थे। जब बचावकर्मी उस स्थान के निकट पहुंचे जहां बच्चा फंसा था तो मशीन से खुदाई रोक दी गई और आगे बढ़ने के लिये हाथ से ही खुदाई की गयी ताकि इस बात को सुनिश्चित किया जा सके कि मिट्टी बच्चे पर नहीं गिरे। अधिकारियों ने इससे पहले बोरवेल से 20 फुट दूर इसके समानांतर खुदाई शुरू की थी। प्रशासन की योजना सुरंग बनाकर बच्चे को सुरक्षित निकालने की थी। बोरवेल में 'नाइट विज़न कैमरा' डाला गया, जिसके जरिए बच्चे की गतिविधियों पर नजर रखी गयी। 18 महीने का नदीम बुधवार को बच्चों के साथ खेलते समय बोरवेल में गिर गया था।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment