बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए उत्तर प्रदेश से पहली सूची में उम्मीदवारों की घोषणा की है। BSP ने HD कुमारस्वामी के करीबी सहयोगी और पूर्व JD (S) नेता दानिश अली को अमरोहा निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है। सहारनपुर और मेरठ की राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण सीटों समेत नगीना, बुलंदशहर, आगरा की तीन अनुसूचित जाति बहुल सीटों पर BSP ने उम्मीदवार घोषित किए हैं। BSP के 11 उम्मीदवारों में हाजी फजलुर रहमान (सहारनपुर), मलूक नागर (बिजनौर), गिरीश चंद्र (नगीना), दानिश अली (अमरोहा), हाजी मोहम्मद याकूब (मेरठ), सतबीर नागर (गौतम बुद्ध नगर), योगेश वर्मा (बुलंदशहर) , अजित बाल्यान (अलीगढ़), मनोज कुमार सैनी (आगरा), राजवीर सिंह (फतेहपुर सीकरी) और रूचि वीरा (आंवला) शामिल हैं।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment