होशंगाबाद
जिले के कोरी घाट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जन्मदिन मनाते कुछ युवक हाथ में तलवार, आतिशबाजी और गन फायर करते दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पुलिस जांच में जुट गई है। वीडियो के आधार पर पुलिस ने युवकों की पहचान कर ली है। उसके बाद सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
तस्वीरों में देखिए कोरोना वैक्सीन का ड्राय रन, जानें MP में कब से लगेगा टीका
कोतवाली पुलिस टीआई संतोषी चौहान ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए महज 2 घंटे के भीतर छह युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की है। टीआई ने बताया कि युवकों ने वीडियो 2 दिन पुराना है। सभी युवक आदित्य मौर्य नामक युवक का जन्मदिन मनाने पहुंचे थे। पूछताछ के बाद सभी आरोपियों आदित्य मौर्य, लकी खान, अमन खान, आयुष मेहरा, अरमान अंसारी और फैज पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है, जहां से सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
राम मंदिर के लिए रैली, MP में कई जगहों पर हिंसा, मुस्लिमों ने BJP सरकार पर लगाए पक्षपात करने के आरोप
वहीं पुलिस ने आरोपियों से खिलौना पिस्टल और तलवार भी बरामद कर ली है। युवकों ने धौंस जमाने के लिए बर्थडे पार्टी पर ऐसा किया था। साथ ही उसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाला था। लेकिन ये सब करना युवकों को भारी पड़ गया है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment