रतलाम
एमपी के रतलाम जिले से सड़क हादसे का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक नई क्रेटा गाड़ी एक्टिवा सवार महिला और युवती को टक्कर मार दी है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक्टिवा के परखच्चे उड़ गए। घायल महिला और युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। वहीं, गाड़ी बिलकुल नई है। उस पर अभी नंबर भी नहीं है। भीड़ भाड़ वाले इलाके में युवक गाड़ी इतनी तेज चला रहा था कि वह नियंत्रण खो बैठा और समाने से आ रही एक्टिवा को उड़ा दिया। उसके बाद स्थानीय लोगों की वहां पर भीड़ जमा हो गई।
MP : बर्थडे पार्टी में आतिशबाजी, फायरिंग और तलवार, वीडियो वायरल होने के बाद सब पहुंचे जेल
पुलिस ने घटना के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस हादसे में 5 से ज्यादा बाइक क्षतिग्रस्त हुए हैं। पुलिस के अनुसार घटना शनिवार शाम 4 बजे की है। गनीमत यह रही है कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है। पुलिस ने युवक और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment