अमित गिरी, छपरा: एक शख्स ने अपने गांव में सरकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए अपनी विदेश की नौकरी तक छोड़ दी और आरटीआई के जरिए गांव में 15 करोड़ के भ्रष्टाचार को उजागर कर दिया। 4 साल बाद भी प्रशासन इस मामले में कार्रवाई को लेकर चुप बैठा है। कार्रवाई के नाम पर सिर्फ एक मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई लेकिन इस प्राथमिकी के बाद उल्टे इस युवक को ही जेल की हवा खिला दी गई।
दीपक के साथ नाइंसाफी!
जिले के तरैया प्रखंड के डुमरी पंचायत में मनरेगा के जरिए बनाई गई सड़क का हाल यह है कि यह सड़क सिर्फ हाथों के हल्के जोर से उखड़ जा रही है। इसी का वीडियो वायरल कर दीपक ने सवाल पूछा कि इस पर गाड़ियां कैसे चलेंगी। विदेश में नौकरी करने वाला दीपक जब 2016 में अपने गांव डूमरी पहुंचा उसने गांव में सरकारी योजनाओं में जमकर भ्रष्टाचार देखा। दीपक ने फैसला लिया कि इस भ्रष्टाचार को उजागर करके रहेगा। उसने एक के बाद एक कई आरटीआई डाली जिसके बाद सामने आया 15 करोड़ का घोटाला। दीपक ने लगातार इस घोटाले को सामने लाने के लिए संघर्ष किया लेकिन अभी तक सिर्फ एक मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई।
भ्रष्टाचार उजागर करने वाले को ही जेल
इसी बीच प्रशासन ने दीपक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दीपक का आरोप है कि उसे प्रशासनिक लापरवाही को भी उजागर करने की सजा मिली। इधर दीपक के खुलासों के बाद डीएम कहते हैं कि सभी मामलों में कार्रवाई की जाएगी। हालांकि यह कार्रवाई कब होगी, यह एक बड़ा सवाल है क्योंकि तमाम फाइलें ठंडे बस्ते में पड़ी हुई हैं।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment