ग्वालियर
सिंधिया राज परिवार के युवराज महाआर्यमन सिंधिया ने ग्वालियर में स्कूली छात्र-छात्राओं से संवाद किया है। जीवाजी क्लब में आयोजित संवाद कार्यक्रम में महा आर्यमन सिंधिया ने शहर के स्कूलों से आए छात्र छात्राओं से दिल खोलकर बातचीत की। महाआर्यमन सिंधिया ने छात्र छात्राओं से पहले तो अपनी जिंदगी, परिवार, पढ़ाई और पर्सनल स्किल्स को लेकर दिल खोलकर बातचीत की।
Hanumantiya Jal Mahotsav 2021 : खंडवा में तैयारी पूरी, आने लगे हैं पर्यटक, 20 नवंबर से हो रही शुरुआत
उसके बाद महाआर्यमन ने छात्र-छात्राओं के सवालों और जिज्ञासाओं के जवाब कहानियों के जरिए समझाया। इस मौके पर महाआर्यमन सिंधिया ने छात्र छात्राओं से कहा कि पहले वह खुद का आकलन करें, अपनी रूचियों को जानें और उसके बाद जिसमें बेहतर कर पाए वह क्षेत्र चुनें।
Opinion : नरोत्तम मिश्रा नाम ही काफी है! 'आजादी' वाले लब पर धड़ाधड़ अटैक, क्राइम कंट्रोल कब?
इस दौरान छात्र छात्राएं भी महा आर्यमन सिंधिया के जवाब सुनकर खुश हो गए। छात्र छात्राओं का कहना है कि युवराज सिंधिया जिस तरह से उनके साथ संवाद करने आए तो लगा नहीं कि यह सिंधिया राजपरिवार के युवराज हैं।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment