भिंड
एमपी के भिंड में एक दिलचस्प मामला सामने आया है। एक युवक महिला डीएसपी के पास गुहार लेकर पहुंचा था कि मेरी बीवी मुझे दिला दो। इस बीच उसकी पत्नी भी पहुंच गई। पत्नी किसी और से शादी कर ली है। थाने में उसने सबके सामने कह दिया कि यह मुझे पसंद नहीं है और मैं इसके साथ नहीं जाऊंगी। ऐसे में पुलिस भी मामले को सुलझाने में जुट गई क्योंकि पत्नी ने बिना तलाक के ही दूसरे शादी कर ली है।
Mahanaryaman Scindia : ग्वालियर में एक्टिव हुए महाआर्यमन सिंधिया, बच्चों से की दिलचस्प बातें, सुनें
दरअसल, पूरा मामला भिंड के मेहगांव इलाके का है। मेहगांव निवासी धर्मेंद्र जाटव की 4 साल पहले राखी नाम की महिला से शादी हो गई थी। शादी के कुछ महीने बाद राखी अपने पति धर्मेंद्र जाटव से अलग हो गई और मायके में रहने लगी। इस दौरान धर्मेंद्र राखी को भरण पोषण भी देता रहा। अचानक धर्मेंद्र को एक दिन मालूम हुआ कि उसकी पत्नी ने उसे बिना तलाक दिए ही दूसरी शादी कर ली है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment