भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे सरहदी बाड़मेर में एक बार वायरल वीडियो ने सनसनी फैला दी है। बाड़मेर जिले के बायतु थाना क्षेत्र के बायतु मुख्यालय पर एक महिला के साथ और उसके परिवार पर दो महिलाओं और कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बात सिर्फ शिक्षकों की नहीं, सब जगह करप्शन होते ही हैं, सुनें- CM गहलोत ने क्या कहा?
घटनाक्रम के अनुसार बायतु मुख्यालय पर भूखंड विवाद को लेकर एक पक्ष ने इस महिला के कब्जा शुदा जमीन पर जेसीबी चलाना शुरू कर दिया। जिसका विरोध करने के बाद 2 महिलाओं ने पीड़ित महिला पर हमला कर दिया और कई लोग वहां पर मूकदर्शक बने नजर आए। महिला के साथ में मारपीट करने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से बायतु थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लेकिन अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
जयपुर में मकान निर्माण के दौरान जमीन धंसी, 3 मजदूर दबे, 2 काे बचाया, एक की तलाश जारी
वहीं महिला पर जेसीबी से भी हमला करने का वीडियो सामने आ रहा है। हालांकि हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते है लेकिन जिस तरह से थाने से चंद दूरी पर यह घटनाक्रम हुआ है। ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान जरूर खड़ा होता है।
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव का कहना है कि वायरल वीडियो के सम्बंध में 14 नवम्बर को 2 एवं 15 नवम्बर को 1 मामला दर्ज हुआ है। दोनों पक्ष रिश्तेदार हैं और घटना 4-5 दिन पुरानी है। दोनों पक्षों में प्लॉट के स्वामित्व को लेकर विवाद है। पुलिस वायरल वीडियो को भी जांच में शामिल कर जांच पड़ताल कर रही है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment