जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले के फलोदी इलाके में रोड टैक्स बचाने के चक्कर में एक बोलेरो कार भीषण हादसे का शिकार हो गई। यह हादसा ख़िरवा टोल नाके के पास हुआ। यहां कार चालक टोल रोड छोड़कर कच्ची सड़क से टोल नाका पार करने की फिराक में था। लेकिन रास्ते में कार ने धोखा दे दिया और रेल पटरी पर गाड़ी फंस गई।
'पेगासस' के बहाने कांग्रेस का वसुंधरा पर निशाना, डोटासरा बोले- राजे के फोन किये गये टैप
कार बंद पड़ गई और इसी दौरान वहां एक मालगाड़ी आ पहुंची। और देखते ही देखते बोलेरो कार को टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि कार परखच्चे उड़ गए। हालांकि गनीमत रही कि इस भीषण हादसे के बाद भी न ट्रेन को कोई भारी नुकसान हुआ न कार सवार किसी शख्स की जान गई। दरअसल, इस टक्कर से पहले कार में सवार लोग उतर चुके थे। और इस तरह उनकी जान बच गई।
Alwar News: पिस्तौल लहराते फायरिंग करने वाले 'बिल्लू' का वीडियो वायरल
इस हादसे का एक लाइव वीडियो सोशल मीडियो पर वायरल हो रहा है। आप भी देखिये कैसे टोल टैक्स बचाने के चक्कर में लाखों रुपये की कार गंवा बैठा ये शख्स...
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment