मुजफ्फरपुर।
तेज रफ्तार कहर ने एक बुजुर्ग की जान ले ली। मुजफ्फरपुर के बैरिया गोलंबर पर बस ने एक आदमी को रौंद डाला। मृतक की पहचान बैरिया कोल्हुआ गांव निवासी 60 वर्षीय रामविलास साह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रामविलास साह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और इलाज करा कर पैदल ही अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान ओवरटेक करने को लेकर जय माता दी नाम की बस ने कुचल दिया। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर बस में जमकर तोड़फोड़ की। इधर, मौका देख कर बस ड्राइवर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची अहियापुर पुलिस के साथ QRT की टीम ने थोड़ा बल प्रयोग कर जाम को समाप्त कराया। शव को एसकेएमसीएच भेजा गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन बैरिया गोलंबर पर ओवरटेक करने के चक्कर में इस तरह की दुर्घटना होती रहती है। लोगों ने बताया कि अगर प्रशासन इस पर कंट्रोल नहीं करती है तो किसी दिन बड़ा हादसा भी हो सकता है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment