पटना। दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामले में गिरफ़्तार संदिग्ध आतंकी नासिर, इमरान और कफ़ील को लेकर NIA टीम गुरुवार को दिल्ली से पटना पहुंच गई है। शुक्रवार को इन तीनों के साथ सलीम की भी NIA कोर्ट में पेशी होगी। 9 जुलाई तक कोर्ट ने इन सभी को रिमांड पर NIA को दिया था। जिसकी अवधी कल ख़त्म हो रही है। अब शुक्रवार को इन सभी की फिर से पेशी होगी। आज रात इन्हें एटीएस हेड क्वार्टर में ही रखा जाएगा, जहां से एनआईए की टीम इन्हें कल कोर्ट में पेश करेगी।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment