ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी गुरुवार को लखनऊ में थे। उन्होंने यहां कहा कि उत्तर प्रदेश में अब केवल मुस्लिम और यादव का फैक्टर नहीं चलेगा। यहां पर विकास की राजनीति होगी। ओवैसी बहराइच जाने से पहले पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। ओवैसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सियासत सिर्फ मुस्लिम-यादव फैक्टर के ईद-गिर्द नहीं घूमेगी। इसमें सबकी भागीदारी जरूरी होगी। यूपी में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के अलावा संकल्प भागीदारी मोर्चा एक विकल्प बनकर उभरेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर चुनावों के बाद तय करेंगे।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment