यूपी के तमाम जिलों में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान जमकर हिंसा और मारपीट की घटनाएं हुई हैं। पंचायत चुनाव के मद्देनजर भले ही सुरक्षा के तमाम दावे हुए हैं, लेकिन फॉर्म की बिक्री से लेकर नामांकन तक के बीच प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के बीच आपस में मारपीट की घटनाओं ने सारी कानून व्यवस्था को कठघरे में खड़ा कर दिया है। उत्तर प्रदेश के उन्नाव से लेकर झांसी तक गुरुवार को ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान जमकर हिंसा की घटनाएं हुईं। कई इलाकों में मारपीट, पथराव और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आईं तो विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने इसका ठीकरा बीजेपी पर फोड़ा। वहीं प्रत्याशियों ने आरोप लगाए कि पूरे विवाद के बीच लगभग सभी जिलों में पुलिस मूकदर्शक बनकर खड़ी रही।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment