श्याम कुमार, कटिहार: सीतामढ़ी में दारोगा की हत्या फिर किशनगंज के दारोगा की पश्चिम बंगाल में हत्या और अब कटिहार का ये वीडियो। ये साफ दिखाता है कि सीतामढ़ी की तरह ही कटिहार में भी शराब माफिया पुलिस क्या, कानून को ही कुछ नहीं समझते। शुक्रवार को शराब माफिया को पकड़ने के लिए गई कटिहार के बारसोई थाने की पुलिस टीम पर हमला बोल दिया गया। आप इस वीडियो में देख सकते थे हैं कि रघुनाथपुर इलाके में माफिया ने महिलाओं की आड़ लेकर कैसे पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। दारोगा को भीड़ ने बाकी टीम से अलग करके घेर लिया और ऑन ड्यूटी पुलिस ऑफिसर को जमकर पीटा। इस टीम में महिला पुलिसकर्मी भी थीं और उनके साथ भी मारपीट की गई। इस दौरान पुलिस के कब्जे में आए शराबियों को भी छुड़ा लिया गया। पुलिस ने पूरे मामले में केस दर्ज करते हुए 17 नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। जबकि एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment