Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Saturday, April 10, 2021

'जुर्म का पता नहीं, फिर भी मैडम के कहने पर पुलिस ने हथकड़ी डाल थाने में बैठा दिया'


छतरपुर
एमपी के छतरपुर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो में एक जन औषधि केंद्र संचालक को पुलिस ने हथकड़ी पहनाकर थाने में बैठा दिया है। बताया जा रहा है कि छतरपुर की नायब तहसीलदार अंजू लोधी ने जन औषधि केंद्र के संचालक अभय गुप्ता पर अपना व्यक्तिगत गुस्सा निकालते हुए उन्हें हथकड़ी लगवाकर थाने में बैठवा दिया। अभय गुप्ता का दोष इतना था कि वह अपना मेडिकल स्टोर बंद कर घर लौट रहे थे।


ग्वालियर में नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन, सीएम के साथ बैठक में बाजारों को शाम छह बजे बंद करने पर सहमति

जानकारी अनुसार छतरपुर शहर के सागर रोड पर अभय गुप्ता प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र संचालित करते हैं। नौ अप्रैल शुक्रवार से मप्र के सभी नगरीय क्षेत्र में 60 घंटे का लॉकडाउन घोषित है, जिसमें आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है। शुक्रवार की रात करीब 8 बजे अभय गुप्ता अपना मेडिकल स्टोर बंद कर घर लौट रहे थे। तभी छत्रसाल चौराहे पर नायब तहसीलदार अंजू लोधी ने उन्हें पकड़ लिया। अभय गुप्ता मास्क भी लगाए थे और उन्होंने मैडम लोधी को बताया कि वह मेडिकल स्टोर बंद कर घर जा रहे हैं, लेकिन मैडम उससे आई कार्ड मांगती रहीं। मैडम लोधी, पुलिस फोर्स के साथ अभय गुप्ता कि बहस हुई, जिससे मैडम को इतना गुस्सा आ गया कि उन्होंने अभय गुप्ता को कोतवाली में बंद करवा हथकड़ी लगवा दी।

MP News: दो लोगों के विवाद में उलझी दो जिलों की पुलिस- कौन आरोपी और कौन पीड़ित, पता नहीं

कानूनी जानकारों के अनुसार देश के प्रधानमंत्री की योजना के तहत मेडिकल स्टोर संचालित करने वाला अपराधी नहीं हो सकता। अभय गुप्ता पर धारा 151 की कार्यवाही भी विधि के विरुद्ध की गई। जानकारों के अनुसार धारा 151 मात्र प्रतिबंधात्मक कार्रवाई है, जिसमें सजा का प्रावधान नहीं है। इन हालात में उसे हथकड़ी लगाना बेहद संवेंदनशील मामला है। सीधे तौर पर सुप्रीम कोर्ट के नियमों का उल्लंघन है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment