Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Saturday, April 10, 2021

मुंबई में कोरोना से हाहाकार, अस्पतालों में ICU-वेंटिलेटर बेड की भारी किल्लत

मुंबई मुंबई में कोरोना मरीजों की तेजी से बढ़ती संख्या के कारण अस्पतालों में बेड को लेकर त्राहिमाम मचा हुआ है। हालांकि, प्रशासन अस्पतालों में बेड की कमी की बात से इनकार कर रहा है, लेकिन बीएमसी के ही डैश बोर्ड के आंकड़े गंभीर मरीजों के लिए सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों के आईसीयू और वेंटिलेटर बेड की किल्लत की ओर इशारा करते हैं। डैश बोर्ड के मुताबिक, मुंबई के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में कुल मिलाकर आईसीयू में 87 बेड और वेंटिलेटर के 30 बेड खाली हैं। बीएमसी डैश बोर्ड के मुताबिक डीसीएच, डीसीएचसी और सीसीसी-2 केंद्र में 24,873 बेड उपलब्ध कराए गए थे, जिसमें से 5114 बेड खाली हैं। महालक्ष्मी का जंबो सेंटर फिर से होगा ऐक्टिवेट बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने बताया कि डीऐक्टिवेट हुए महालक्ष्मी के जंबो सेंटर को फिर से ऐक्टिवेट किया जा रहा है। 2 दिन में आईसीयू के 100 बेड और बढ़ाए जाएंगे। पोद्दार अस्पताल में 193 बेड कोरोना मरीजों के लिए शुरू किए जा रहे हैं। वरली नेहरू साइंस सेंटर में 150 बेड का कोविड अस्पताल फिर से शुरू किया जा रहा है। मुंबई में कोरोना के 9327 नए मरीज मुंबई में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या की बीच मौत की संख्या भी बढ़ रही है। मुंबई में शनिवार को कोरोना के 9327 नए मरीज मिले है और 50 लोगों की मौत हुई है। इसके पहले 24 अक्टूबर को मुंबई में 50 लोगों की मौत हुई थी और उस समय मरीजों की संख्या 1257 थी। बीते 24 घंटे में मुंबई में 48749 लोगों का कोरोना का टेस्ट हुआ है, जिसमें 19 फीसद लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के 55,411 नए मरीज मिले हैं और 309 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। देश में पहली बार 1,45,384 नए मामले देश में कोरोना वायरस के 1,45,384 नए मामले आए हैं। चार दिनों से लगातार कोरोना के एक लाख से ज्यादा केस आ रहे हैं। देश में पहली बार ऐक्टिव केस 10,46,631 तक पहुंचे हैं। पिछले साल सितंबर पीक में ऐक्टिव केस सवा 10 लाख तक रिपोर्ट किए गए थे। उसके बाद से लगातार कम होने लगे। 24 घंटे में 1,45,384 नए केस के साथ 77,567 लोग रिकवर हुए हैं और 794 लोगों की मौत हुई है। अमेरिका, ब्राजील, फ्रांस जैसे देशों में अब भारत से कम केस आ रहे हैं। महाराष्ट्र में रोजाना 50 हजार से ज्यादा केस आ रहे हैं।

No comments:

Post a Comment