गोपालगंज: 9 साल की मासूम बच्ची की रेप और हत्या के मामले में गोपालगंज के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश 06 सह पॉक्सो स्पेशल जज बालेंद्र शुक्ला की अदालत ने दोषी को फांसी की सजा सुनाई है। पिछले साल 25 अगस्त 2020 को सिधवलिया थाने के बखरौर गांव में एक नौ साल बच्ची उसी गांव के जय किशोर शाह के घर जाकर उसके बच्चे के साथ खेल रही थी। इसी बीच आरोपी जयकिशोर ने मासूम का रेप करने के बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी थी और शव को बोरे में रखकर बक्से में बन्द कर फरार हो गया था। शक के आधार पर पुलिस ने घर का ताला तोड़ने पर बेड से शव बरामद किया था। पॉक्सो कोर्ट के स्पेशल पीपी दारोगा सिंह और लोक अभियोजक देव बंश गिरी ने बताया कि मामले में स्पीडी ट्रायल चल रहा था। आरोप गठन के बाद एक माह के अंदर सारी प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए आरोपी जय किशोर साह को दोषी पाकर मृत्यु दंड की सजा सुनाई गई है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment