संदीप कुमार, बेगूसराय: बेगूसराय में छात्रा की रेप और हत्या के बाद बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर शनिवार की देर शाम सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकाला। इसमें बीजेपी के विधायक सुरेंद्र मेहता भी शामिल हुए। दरअसल वीरपुर थाना क्षेत्र के भवानंदपुर गांव में 13 फरवरी से लापता छात्रा का शव 17 फरवरी की रात गांव से 3 किलोमीटर दूर कोरिया गंडक नदी किनारे से मिला था। परिजनों ने अपहरण कर दुष्कर्म करने के बाद हत्या का आरोप लगाया था। बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकजुट हुए और गांव में कैंडल मार्च निकाला गया। इस कैंडल मार्च में बीजेपी विधायक भी शामिल हुए और बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की है। कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने कहा कि अगर 4 दिनों में बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन को तेज किया जाएगा।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment