सीधी मध्य प्रदेश के सीधी में बीते मंगलवार को हुई दुर्घटना के करीब 100 घंटों बाद लापता लोगों के लिए सर्चिंग ऑपरेशन शनिवार को 54वें शव की बरामदगी के साथ खत्म हो गया। अंतिम शव अरविंद विश्वकर्मा का मिला। अरविंद विश्वकर्मा का शव रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत अमिलकी गांव से बरामद किया गया। इसके बाद दुर्घटना स्थल से करीब 35 किलोमीटर के दायरे में चल रहा खत्म कर दिया गया। अरविंद विश्वकर्मा घटना के दिन अपनी बुआ की बेटी यशोदा विश्वकर्मा को एएनएम की परीक्षा दिलवाने के लिए सतना जा रहा था। बुआ की बेटी का शव घटना के दिन ही मिल गया था लेकिन अरविंद का 5 दिन बाद शव बरामद हुआ। अरविंद चार भाइयों में सबसे बड़ा था। कुछ महीनों बाद ही अरविंद की शादी होने वाली थी । एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें शनिवार सुबह से ही सुरंग में सर्चिंग में जुटी थीं। इससे पहले शुक्रवार को 2 शव मिले थे। रमेश और योगेंद्र के शव दुर्घटना के चौथे दिन घटनास्थल से करीब 28 किमी दूर रीवा के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में एक किलोमीटर के अंतराल पर गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में सीकर गांव से मिले थे।
No comments:
Post a Comment