Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Friday, December 31, 2021

कोविड-19 की जांच के लिए 24 घंटे चलने वाले बूथ स्थापित करें, केंद्र ने राज्यों को दी सलाह

नयी दिल्लीदेश में कोविड-19 के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के मद्देनजर केंद्र ने सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों को विभिन्न स्थानों पर कोविड-19 की जांच के लिए 24 घंटे चलने वाले बूथ स्थापित करने की सलाह दी है। केंद्र ने राज्यों से कहा है कि इन बूथों पर 24 घंटे कोविड की रैपिड एंटीजन जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाए तथा स्वास्थ्यकर्मियों को लक्षणों वाले मरीजों के लिए देश में ही निर्मित जांच किट का उपायोग करने के लिए प्रेरित करें। लक्षण होने पर तुरंत जांच हो राज्यों के मुख्य सचिवों को भेजे एक पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और भारतीय चिकित्सा एवं अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को बुखार, खांसी, सिरदर्द, गले में खराश, सांस फूलना, शरीर में दर्द, स्वाद या गंध का चले जाना, थकान और दस्त लगने की तकलीफ हो तो उसे कोविड-19 के संदिग्ध मरीज के रूप में देखा जाना चाहिए। लक्षण होने पर तुरंत जांच करवानी चाहिए- ICMR केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव और आईसीएमआर के महानिदेशक ने पत्र में कहा, ‘ऐसे सभी व्यक्तियों की जांच की जानी चाहिए। जांच की रिपोर्ट आने तक ऐसे लोगों को तुरंत खुद को अलग कर लेने और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के घर में पृथकवास संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी जानी चाहिए।’ दोनों ही अधिकारियों ने पत्र में कहा कि आरटीपीसीआर जांच में पांच से आठ घंटे लगने के कारण नैदानिक पुष्टि में देर होती है इसलिए ‘ आपको उस विशेष परिस्थति में तीव्र एंटीजेन जांच का व्यापक उपयोग कर जांच बढ़ाने को प्रोतसाहित किया जाता है जहां आरटीपीसी जांच से चुनौतियां पैदा होती हैं।

''राजस्थान बना बलात्कारियों का अड्डा" बोले बीजेपी नेता मदन दिलावर , बूंदी महिला थाना एसएचओ शौकत अली पर भी बरसे


कोटा, अर्जुन अरविंद
राजस्थान प्रदेश बलात्कारियों का अड्डा बन गया है। प्रदेश में बहन- बेटियां सुरक्षित नहीं है। कांग्रेस की गहलोत सरकार में अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है। बहन-बेटियां घर, स्कूल यहां तक कि पुलिस थानों में भी सुरक्षित नहीं है। पुलिसकर्मी महिलाओं को थाने ले जाते हैं। परिवार के लोगों को थाने ले जाते हैं। उनके साथ गलत व्यवहार किया जाता है। धमकाया जाता है। बयान बदले जाते हैं। 161 के बयान करवाए जाते हैं। इस तरह के हालात प्रदेश में हो रहे हैं। दिलावर ने शुक्रवार को वीडियो बयान जारी कर प्रदेश में महिला अत्याचार के मुद्दे को लेकर कांग्रेस सरकार को जमकर आड़े हाथ लिया।


via WORLD NEWS

People with Omicron are less likely to need hospitalization, U.K. report finds.


World New York TimesBy BY MARC SANTORA AND ADEEL HASSAN Via NYT To WORLD NEWS

The Adventures Of Dalma Hills - Road Documentary || ReloadeD DevilS ||


via IFTTT

कुमार विश्वास का CM गहलोत पर हास्य बाण, इनसे दुनिया सलाह लेती है, इन्हें सलाहाकार की क्या जरूरत


शरद टांक,सिरोही
राजस्थान के माउंट आबू में कवि कुमार विश्वास से कई हास्य व्यंग चले। यहां शरद महोत्सव में तहत कवि सम्मलेन का आयोजन पॉलो ग्राउंड में अरावली रंगमंच हुआ। इसमें प्रसिद्ध कवि डॉ कुमार विश्वास ने काव्य पाठ किया । इस दौरान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सलाहकार और सिरोही विधायक संयम लोढ़ा मौजूद थे। कुमार विश्वास ने व्यंग कसते हुए कहा मुख्यमंत्री की स्थिति ऐसी बीच बीच ने सबको चेक करना पडता है अपना है या नहीं । संयम लोढ़ा को इसीलिए थोड़ी सलाहकार बनाया के ,वो उनसे सलाह लेंगे । उनको सलाह की क़्या जरूरत वो दुनिया को सलाह देते है । वो सिर्फ इसलिए बनाया की बीच बीच में उन्हें चेक करते रहे।


via WORLD NEWS

Earthy Mushrooms, Bold Peppers


Food New York TimesBy BY KRYSTEN CHAMBROT Via NYT To WORLD NEWS

Thursday, December 30, 2021

पति पत्नी के विवाद में बच्चे को दिक्कत नहीं होनी चाहिए, सुप्रीम कोर्ट ने हर महीने 50 हजार रुपये देने का दिया निर्देश

नई दिल्ली वैवाहिक रिश्तों में कटुता पैदा होने से बच्चों पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव से चिंतित सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि माता पिता के बीच विवाद के कारण बच्चे को कठिनाईं नहीं होना चाहिये। इसके साथ ही शीर्ष अदालत ने सेना के एक अधिकारी को उसके 13 साल के बेटे के वयस्क होने तक उसकी देखभाल और भरण-पोषण करने का निर्देश दिया । सैन्य अधिकारी का विवाह विच्छेद करते हुये जस्टिस एम आर शाह और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना की पीठ ने अधिकारी को अपनी पत्नी को 50 हजार रुपये बतौर भरण-पोषण भत्ता देने का भी निर्देश दिया । 2011 से साथ में नहीं रह रहे थे पति-पत्नी शीर्ष अदालत ने कहा कि इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि पति और पत्नी दोनों मई 2011 से साथ में नहीं रह रहे हैं , इसलिए, यह कहा जा सकता है कि उनके बीच विवाह टूट चुका है जिसमें सुधार नहीं हो सकता है। पीठ ने कहा, ‘‘यह भी बताया गया है कि पति ने पहले ही दूसरी शादी कर ली है । शीर्ष अदालत ने कहा कि मामले के तथ्यों और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए और संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत शक्तियों का प्रयोग करके परिवार अदालत द्वारा पारित डिक्री में हस्तक्षेप करने की आवश्यकता नहीं है। दायित्व और जिम्मेदारी से मुक्त नहीं किया जा सकता पीठ ने कहा, ‘‘हालांकि, साथ ही, पति को बेटे को वयस्क होने तक उसके दायित्व और जिम्मेदारी से मुक्त नहीं किया जा सकता है। पति-पत्नी के बीच चाहे जो भी विवाद हो, संतान को इससे कठिनाईं नहीं होना चााहिये ।’’ पीठ ने कहा, ‘‘बच्चे:बेटे के वयस्क होने तक उसका दायित्व उसके पिता की जिम्मेदारी है ।’’ शीर्ष अदालत ने कहा कि (इस मामले में) मां कुछ भी नहीं कमा रही है और इसलिए, बेटे की शिक्षा आदि सहित उसके भरण-पोषण के लिए उचित/पर्याप्त राशि की आवश्यकता है, जिसका भुगतान पति को करना होगा। हर महीने 50 हजार रुपये पत्नी को देने का आदेश अदालत ने कहा, ‘‘उपरोक्त बातों को ध्यान में रखते हुए और ऊपर बताए गए कारणों के लिए, अपीलकर्ता-पत्नी और पति के बीच विवाह के विघटन के डिक्री की पुष्टि करके वर्तमान अपील का निपटारा किया जाता है।’’ पीठ ने अपने हालिया फैसले में कहा, ‘‘इसलिये पति को दिसंबर 2019 से बेटे के भरण पोषण के लिये हर महीने 50 हजार रुपये पत्नी को देने का आदेश दिया जाता है ।’’ दोनों का विवाह 16 नवंबर 2005 को हुआ था । पत्नी ने सैन्य अधिकारियों के समक्ष पति के खिलाफ कई शिकायत दर्ज करायी थी जिसमें विवाहेत्तर संबंध की शिकायत भी है । सेना के अधिकारियों ने उस अधिकारी के खिलाफ एक जांच शुरू की थी जिसमें उन्हें दोषमुक्त करार दिया गया था ।

Kalicharan Video: फरारी के दौरान क्या कर रहे थे कालीचरण, रायपुर पहुंचने पर क्या हुआ, देखिए ये वीडियो


रायपुर
रायपुर की अदालत ने कालीचरण महाराज (kalicharan maharaj) को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। उन्हें गुरुवार तड़के एमपी में खजुराहो के पास बागेश्वर धाम से गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद उनके कुछ वीडियो सामने आए हैं जो खजुराहो के हैं। इनमें वे होटल में खाना खाते और सड़क पर ट्रॉली बैग (Kalicharan with Trolley bag on Road) खींचते हुए नजर आ रहे हैं।

महात्मा गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी कर सुर्खियों में आए कालीचरण महाराज ने तीन दिनों तक खजुराहो में फरारी काटी। पुलिस की टीमें उन्हें ढूंढ रही थीं। इसलिए वे बार-बार अपना ठिकाना बदल रहे थे और अपनी पहचान छिपाने की कोशिश कर रहे थे। गिरफ्तारी के कुछ घंटे बाद उनके कुछ सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, जिसमें वे होटल में खाना खाते और सड़क पर ट्रॉली बैग खींचते हुए नजर आ रहे हैं।

कालीचरण खजुराहो से गढ़ा गांव के बागेश्वर धाम पहुंचे थे। यहां उन्होंने नाम बदलकर एक कमरा किराए से लिया। पिछले दो दिनों से वे इसी कमरे में रह रहे थे। गुरुवार सुबह 4 बजे रायपुर पुलिस उन्हें वहां से गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। शाम को रायपुर की कोर्ट ने उन्हें दो दिन की पुलिस हिरासत (Kalicharan Sent to Police Custody) में भेज दिया। #KhajurahoVideo, Kalicharan Video, #kalicharanMaharaj


via WORLD NEWS

The Most-Read Food Stories of 2021


Food New York TimesBy BY SARA BONISTEEL Via NYT To WORLD NEWS

प्रीकॉशन डोज के तौर पर कौन सी वैक्सीन लगेगी? जानें सरकार कब कर सकती है फैसला

नई दिल्ली केंद्र सरकार ने गुरुवार को कहा कि इस बात पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ है कि स्वास्थ्य देखभाल, अग्रिम पंक्ति के कर्मियों और 60 साल से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए कोविड रोधी टीके की एहतियाती (तीसरी) खुराक क्या पहली दो खुराक के समान होनी चाहिए। इस सबंध में जल्द ही एक निर्णय की उम्मीद है। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि सरकार 10 जनवरी से पहले इस पर स्पष्ट सिफारिशें जारी करेगी, जब स्वास्थ्य सेवा, अग्रिम पंक्ति के कर्मियों और 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को एहतियाती खुराक देना शुरू हो जाएगा। भार्गव ने कहा, 'हम एक व्यापक चर्चा कर रहे हैं (एहतियाती खुराक के रूप में कौन सा टीका दिया जाना है)। हमने कल, एक दिन पहले और आज एनटीएजीआई (टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह) में कई बैठकें की हैं। हम यह तय कर रहे हैं कि इस टीके की कितनी आबादी को जरूरत होगी जिसमें अग्रिम पंक्ति के कर्मी, स्वास्थ्य देखभाल कर्मी और 60 से अधिक उम्र के अन्य बीमारियों से ग्रसित लोग शामिल हैं। कौन से नए टीके उपलब्ध हैं और कौन सा टीका सुरक्षा और प्रभावकारिता के मामले में दिया जा सकता है।' उन्होंने कहा, 'इसलिए, हम उन सभी आंकड़ों का विश्लेषण कर रहे हैं जो इस संदर्भ में उपलब्ध हैं कि कौन सा टीका दिया जा सकता है...चाहे वह एक ही हो या अलग हो। 10 जनवरी से पहले हमें उस पर स्पष्ट सिफारिशों को मंजूरी देनी होगी। औषधि नियंत्रक और एनटीएजीआई की बैठक हो रही है और यह फैसला लिया जाएगा।' स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ‘15-18 वर्ष के बीच के बच्चों के लिए कोविड-19 टीकाकरण और स्वास्थ्य देखभाल, अग्रिम पंक्ति के कर्मियों और 60 वर्ष तथा अन्य बीमारियों से ग्रसित आबादी के लिए एहतियाती खुराक’ के दिशानिर्देश के अनुसार, उनके लिए “एहतियाती खुराक” की प्राथमिकता और अनुक्रमण दूसरी खुराक दिए जाने की तारीख से नौ महीने पूरे होने पर आधारित होगा। दिशानिर्देश में कहा गया कि वे अपने मौजूदा को-विन खाते के जरिये एहतियाती खुराक लेने में सक्षम होंगे। इससे जुड़े दिशानिर्देशों पर तीन जनवरी से अमल शुरू होगा।

'ऑमीक्रोन' वैरिएंट आते ही राहुल गांधी देश छोड़ भागे गए' राजस्थान BJP प्रभारी अरुण सिंह ने तीखा कटाक्ष


भरतपुर
भरतपुर में आयोजित प्रदेश भाजपा की संयुक्त मोर्चा कार्यसमिति बैठक में भाग में हिस्सा लेने राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह भी पहुंचे। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने इस दौरान पत्रकार वार्ता में कांग्रेस को आड़े हाथ लिया। साथ ही कहा कि देश में आज ओमीक्रोन वैरिएंट आते ही राहुल गांधी देश छोड़कर चले गए हैं । आखिर वह देश में इस समय क्यों नहीं हैं। प्रदेश में दिन रोज वारदात बढ़ रही हैं। महिलाओं के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं मगर प्रियंका गांधी कभी राजस्थान में इस आवाज को नहीं उठाती है।


via WORLD NEWS

These graphics show where cases are soaring fastest around the world.


World New York TimesBy BY LAZARO GAMIO, ALBERT SUN AND ALEXANDRIA SYMONDS Via NYT To WORLD NEWS

Wednesday, December 29, 2021

Harry Reid Had a Rare Political Superpower


Opinion New York TimesBy BY ADAM JENTLESON Via NYT To WORLD NEWS

2021 Climate Year in Review


Climate New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS

Spurred by Omicron, Europe Is Setting Coronavirus Infection Records Every Day


World New York TimesBy BY MARC SANTORA Via NYT To WORLD NEWS

How to Clean Suede Boots and Shoes


Smarter Living New York TimesBy BY EVE O’NEILL AND CALEB CHIN Via NYT To WORLD NEWS

समाचारों के साथ विचारों को मिलाना ‘खतरनाक कॉकटेल’, चीफ जस्टिस एन वी रमना का बयान

मुंबई, नई दिल्ली भारत के प्रधान न्यायाधीश एन वी रमना ने बुधवार को कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र केवल निडर और स्वतंत्र प्रेस के साथ ही आगे बढ़ सकता है, लेकिन ‘समाचारों के साथ विचारों का मिश्रण खतरनाक कॉकेटल’ है। प्रधान न्यायाधीश ने खबरों में वैचारिक पूर्वाग्रहों को मिलाने की प्रवृत्ति के प्रति भी पत्रकारों को आगाह किया और कहा कि तथ्यात्मक खबरों में व्याख्या और रायशुमारी से बचना चाहिए। मुंबई के कार्यक्रम में बोले सीजीआई उन्होंने कहा, ‘आजकल रिपोर्टिंग में मैं एक और चलन देख रहा हूं कि खबर में वैचारिक रुझान और पूर्वाग्रह आ जाता है। खबरों में विचारों का मिश्रण खतरनाक कॉकेटल है।’ प्रधान न्यायाधीश मुंबई प्रेस क्लब द्वारा डिजिटल माध्यम से आयोजित ‘रेड इंक्स अवॉर्ड’ समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने सभी विजेताओं को सम्मानित करते हुए इस बात पर रोशनी डाली कि मजबूत लोकतंत्र के लिए पत्रकारिता और सच्चे रिपोर्ताज कितने जरूरी हैं, वहीं उन्होंने खबरों को ‘एक तरह का रंग’ दिये जाने की आलोचना की। प्रेस को न्यायपालिका में विश्वास प्रकट करना चाहिए उन्होंने कहा, ‘एक तरह से पत्रकार न्यायाधीशों की तरह होते हैं। आपको अपनी विचारधारा और आस्था से परे बिना किसी से प्रभावित हुए काम करना चाहिए। आपको केवल तथ्यों को बताना चाहिए और पूरी एवं सच्ची तस्वीर पेश करनी चाहिए।’ न्यायमूर्ति रमण ने अदालत के फैसलों की खासतौर पर सोशल मीडिया पर व्याख्या किये जाने और न्यायपालिका पर हमलों की बढ़ती प्रवृत्ति का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रेस को न्यायपालिका में विश्वास प्रकट करना चाहिए। न्यायपालिका को बचाना उन्होंने कहा, ‘लोकतंत्र के अहम हितधारक के रूप में मीडिया का कर्तव्य न्यायपालिका को बुरी ताकतों के हमलों से बचाना है।’ प्रधान न्यायाधीश ने कहा, ‘‘मिशन लोकतंत्र में और राष्ट्रीय हितों को बढ़ावा देने में हम साथ हैं। हमें साथ चलना होगा।’

How We Treat Farmed Animals


Opinion New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS

Tuesday, December 28, 2021

‘सिंधिया के आने से अपवित्र हुई लक्ष्मीबाई की समाधि’- गंगाजल लेकर पहुंचे कांग्रेसियों की पुलिस से हुई भिड़ंत


ग्वालियर
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर नमन क्या किया, ग्वालियर की राजनीति में आया बवाल रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। मंगलवार को कांग्रेस नेता समाधि स्थल पर पहुंचे और वहां गंगाजल छिड़क कर शुद्धिकरण किया। इस दौरान उनकी पुलिस से झूमाझटकी भी हुई।रविवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर पहुंच कर उन्हें नमन किया और पुष्प अर्पित किए थे।

मंगलवार को कांग्रेस की नेता रुचि गुप्ता और सिद्धार्थ सिंह अपने समर्थकों के साथ समाधि स्थल पर पहुंच गए। यहां पहले से ही बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था। समाधि स्थल के प्रवेश द्वार को गेट लगाकर बंद कर दिया गया था। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सिंधिया के नमन करने से रानी लक्ष्मीबाई की समाधि अपवित्र हो गई है। वे गंगाजल छिड़ककर इसका शुद्धिकरण करेंगे। इसको लेकर उनकी पुलिस के साथ जमकर बहस हुई। सिद्धार्थ सिंह ने गेट पर चढ़कर समाधि स्थल में प्रवेश कर लिया। इसके बाद कुछ देर तक गहमागहमी के बाद रुचि गुप्ता को भी समाधि स्थल में प्रवेश दे दिया गया। #jyotiradityascindia, #RaniLaxmibai, #Gwalior


via WORLD NEWS

‘Ain’t Too Proud’ will close on Broadway as Covid takes its toll.


Theater New York TimesBy BY MICHAEL PAULSON Via NYT To WORLD NEWS

Jamshedpur News : जमीन कारोबारी पर बम से हमले के मामले में 5 अपराधी गिरफ्तार, जमशेदपुर की 5 बड़ी खबरें


रवि झा, जमशेदपुर
झारखंड के जमशेदपुर की 5 बड़ी खबरें (Jamshedpur Latest News) इस प्रकार है। जमीन कारोबारी गणेश सिंह पर बम से हुए हमले के मामले का पुलिस (Jamshedpur Police) ने खुलासा कर दिया है। इसमें 5 अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं। सोनारी पुलिस ने पांच बदमाशों को पकड़ा है। इनके पास से दो जिंदा कारतूस, एक देसी कट्टा, विस्फोटक सामग्री के साथ दो बाइक भी मिली है। एसएसपी ने बताया कि सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

अगली खबर का रुख करें तो रांची के खेल गांव में संपन्न हुए मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबाल प्रतियोगिता में जमशेदपुर महिला और पुरुष की टीमों ने अपना परचम लहराया है। विजेता ट्रॉफी के साथ मंगलवार को दोनों टीमों के खिलाड़ी जमशेदपुर जिला मुख्यालय पहुंचे। अगला मामला सरायकेला खरसावां के चांडिल थाना इलाके का है। यहां चांडिल बाजार में ट्रेलर की चपेट में आने से मां और बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानिए जमशेदपुर की अहम खबरें।


via WORLD NEWS

‘El peor escenario es que todo se seque’: Chile discute su nueva Constitución, mientras enfrenta el cambio climático


en Español New York TimesBy BY SOMINI SENGUPTA AND MARCOS ZEGERS Via NYT To WORLD NEWS

Nalanda News : नवनिर्वाचित पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण, देखिए नालंदा की 5 बड़ी खबरें


प्रणय राज, नालंदा
बिहार के नालंदा जिले की 5 बड़ी खबरें (Nalanda Latest News) इस प्रकार हैं। जिले के बिहार शरीफ अनुमंडल कार्यालय में नूरसराय प्रखंड के प्रमुख-उपप्रमुख का चुनाव हुआ। नूरसराय प्रखंड के सभी नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया गया। नूरसराय प्रखंड में प्रमुख पद के लिए दो अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया। 23 मत में से रेखा देवी 16 मत पाकर विजयी हुईं। उनके मुकाबले में गुड़िया कुमारी को 6 वोट मिले, एक वोट अमान्य करार दिया गया है। उपप्रमुख के लिए दो नामांकन दाखिल हुए, जिसमें अविनाश कुमार मौर्य 16 मत पाकर विजयी हुए। कुमारी मीणा सिंह को 7 मत प्राप्त हुए।

अगली खबर दीपनगर थाना क्षेत्र के पावापुरी हाल्ट के पास की है, जहां एक युवक ने ट्रेन के आगे कूद आत्महत्या कर ली। तीसरी खबर दीपनगर थाना क्षेत्र के सुधा डेयरी के पास की है, जहां सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। अगली खबर रहुई थाना इलाके के सुलेमानपुर गांव से है, जहां पढ़ाई के लिए डांटने से आहत 11 वर्षीया बच्ची ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानिए जिले की 5 बड़ी खबरें।


via WORLD NEWS

Many universities, citing the Omicron surge, push start dates back or move to online instruction.


U.S. New York TimesBy BY STEPHANIE SAUL Via NYT To WORLD NEWS

Monday, December 27, 2021

10 Photos of the Year From California


U.S. New York TimesBy BY SOUMYA KARLAMANGLA Via NYT To WORLD NEWS

A ‘Tragic Mistake’ by Officer Potter, but Not a Criminal One


Opinion New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS

New York expands coronavirus testing as case counts continue to climb.


New York New York TimesBy BY LOLA FADULU Via NYT To WORLD NEWS

‘Brown Girls,’ a Daring Debut That Follows Its Characters Through Life and Beyond


Books New York TimesBy BY DWIGHT GARNER Via NYT To WORLD NEWS

For Pop Music, 2021 Was the Year of the Deep Dive


Arts New York TimesBy BY JON PARELES Via NYT To WORLD NEWS

'कोवैक्स' के आपात इस्तेमाल को मंजूरी, सरकारी समिति ने की तारीफ

नयी दिल्ली देश के केंद्रीय औषधि प्राधिकरण की एक विशेषज्ञ समिति ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के कोविड-19 टीके 'कोवोवैक्स' () को कुछ शर्तों के साथ आपातकालीन उपयोग की अनुमति देने की तारीफ की है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) में सरकारी और नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने अक्टूबर में भारत औषधि नियंत्रक (डीसीजीआई) को एक आवेदन दिया था, जिसमें आपातकालीन स्थितियों में कोवोवैक्स के सीमित उपयोग के लिए विपणन अनुमति प्रदान करने का अनुरोध किया गया था। एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, 'केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की कोविड-19 पर एक विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने सोमवार को दूसरी बार आपातकालीन उपयोग अनुमति (ईयूए) आवेदन की समीक्षा की और विस्तृत विचार-विमर्श के बाद कोवोवैक्स के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी देने की अनुशंसा की।'

Behnon Ka mandir: बुरहानपुर में बना 'बहनों का मंदिर', निमाड़ क्षेत्र के पहले ऐसे मंदिर के बारे में जानिए


मध्य प्रदेश में बुरहानपुर जिले के स्वामी नारायण मंदिर परिसर में एक अनोखा मंदिर बनाया गया है। सांख्य योगी (तपस्वी) मंदिर या बहनों के इस मंदिर का निर्माण तपस्वी बहनों के लिए किया गया है। पूरे निमाड़ क्षेत्र में यह पहला मंदिर है जो केवल महिलाओं के लिए बनाया गया है। इसमें कुछ खास मौकों को छोड़ बाकी दिनों में पुरुषों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

मंदिर में रविवार को भगवान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा आचार्यश्री राकेश प्रसाददासजी ने की। इसी के साथ मंदिर का उदघाटन भी किया गया। यह मंदिर ढाई हजार वर्ग फीट में बना हुआ है। इसमें पुरुषों का प्रवेश सख्त मना है। केवल महिलाओं के लिए यह मंदिर बुरहानपुर जिले के सीलमपुरा स्थित स्वामिनारायण मंदिर परिसर में बनाया गया है। मंदिर में सारी सुविधाएं उपलब्ध है। लिफ्ट से लेकर रुकने के लिए सुसज्जित भवन का निर्माण भी किया गया है। बाहर से आने वाली बहनें घनश्याम भुवन में रह सकती हैं। #BehnonkaMandir, #Burhanpur, #MPNews


via WORLD NEWS

Sweeping private-sector vaccine mandate goes into effect in N.Y.C.


New York New York TimesBy BY DANA RUBINSTEIN Via NYT To WORLD NEWS

Rewa MP Controversial Statement: ‘सरपंच बनने के लिए सात लाख रुपये चाहिए, इसलिए 15 लाख तक के भ्रष्टाचार की बात मत करो’


रीवा
मध्य प्रदेश में रीवा के बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने एक बार फिर विवादित बयाान दिया है। जनार्दन मिश्रा ने कहा है कि पंच और सरपंच 15 लाख रुपये तक के भ्रष्टाचार करें तो उनकी शिकायत नहीं करनी चाहिए।रीवा में ब्रह्मकुमारी आश्रम में मीडिया कार्याशाला में जनार्दन मिश्रा ने सोमवार को यह बयान दिया।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सरपंचों को 15 लाख तक के भ्रष्टाचार की छूट होनी चाहिए। अपनी बात को सही साबित करने के लिए उन्होंने तर्क भी दिए हैं।मिश्रा ने कहा है कि सरपंचों को चुनाव लड़ने के लिए सात लाख रुपयों की जरूरत होती है। अगला चुनाव लड़ने के लिए भी उन्हें सात लाख रुपये चाहिए। अगले चुनाव तक बढ़ी महंगाई के लिए एक लाख अतिरिक्त रकम की जरूरत होगी। इसलिए 15 लाख रुपये तक के भ्रष्टाचार पर उन्हें कुछ नहीं कहा जाना चाहिए। #JanardanMishraControversy, #MPVideo, #RewaNews


via WORLD NEWS

I’ve Spent 25 Years as a Joan Didion Thief


Opinion New York TimesBy BY JAY CASPIAN KANG Via NYT To WORLD NEWS

Sunday, December 26, 2021

Hollywood Tests the Limit of Marquee Names a Single Film Can Hold


Business New York TimesBy BY BROOKS BARNES Via NYT To WORLD NEWS

Wayne Thiebaud, Playful Painter of the Everyday, Dies at 101


Obituaries New York TimesBy BY MICHAEL KIMMELMAN Via NYT To WORLD NEWS

Declaration of Mark Kroll, Ph.D.


U.S. New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS

Hundreds more flights are canceled as Omicron scrambles air travel.


Business New York TimesBy BY MARC TRACY Via NYT To WORLD NEWS

Trial Testimony Declaration of Dr. Tom Neuman


U.S. New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Maria Bartiromo on the continuing rise of inflation, new jobs report


"Maria Bartiromo on the continuing rise of inflation, new jobs report FOX Business host Maria Bartiromo analyzes the October jobs report showing U.S. economy added 531,000 jobs last month. Economy" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

Is Disney the Met’s Fairy Godmother?


Arts New York TimesBy BY MAX LAKIN Via NYT To WORLD NEWS

बेढंगे संदर्भ देकर परिजनों को वैवाहिक विवादों में फंसाया जा रहा है, दहेज हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

नयी दिल्लीसुप्रीम कोर्ट ने दहेज उत्पीड़न के एक मामले में एक पुरुष और एक महिला के खिलाफ आपराधिक मुकदमा यह कहते हुए रद्द कर दिया कि प्राथमिकी में बेढंगे आरोपों के जरिये पति के परिजनों को वैवाहिक विवादों में आरोपी बनाया जा रहा है। न्यायिक प्रक्रिया का दुरुपयोग होता है- कोर्टपीठ ने कहा, ‘बड़ी संख्या में परिवार के सदस्यों के नाम बेढंगे संदर्भ के जरिये प्राथमिकी में दर्ज किये गये हैं, जबकि प्रदत्त विषय-वस्तु उनकी सक्रिय भागीदारी का खुलासा नहीं करती है, इसलिए उनके खिलाफ मामले का संज्ञान लेना उचित नहीं था। यह भी कहा गया है कि इस तरह के मामलों में संज्ञान लेने से न्यायिक प्रक्रिया का दुरुपयोग होता है।’ सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणीशीर्ष अदालत ने कहा कि मृतका के पिता द्वारा दर्ज की गई शिकायत का अवलोकन करने से आरोपी की संलिप्तता का खुलासा करने वाले किसी विशेष आरोप का संकेत नहीं मिलता है। पीठ ने हाल ही में एक आदेश में कहा है, ‘इस अदालत ने बार-बार पति के परिवार के सदस्यों को वैवाहिक विवादों में बेढंगे संदर्भों के जरिये आरोपी बनाने पर ध्यान दिया है।’ कोई अन्य बाहरी चोट के प्रमाण नहीं हैं- सुप्रीम कोर्टशीर्ष अदालत ने कहा है कि चोट लगने के आरोप तो दर्ज किये गये हैं, लेकिन पोस्टमॉर्टम प्रमाण पत्र में सिवाय गर्दन के चारों ओर मृत्यु-पूर्व चोट के निशान और दम घुटने के कारण मौत के अलावा कोई अन्य बाहरी चोट के प्रमाण नहीं हैं। पीठ ने कहा,‘अपीलकर्ताओं के मामले और रिकॉर्ड में रखी गई सामग्री के संबंध में, हमारा विचार है कि अपीलकर्ताओं के खिलाफ अस्पष्ट और बेतुके आरोपों को छोड़कर, कोई विशेष आरोप नहीं हैं जो कथित अपराधों के लिए उन पर मुकदमा चलाने के लिए अपीलकर्ताओं की संलिप्तता का खुलासा करते हैं।’ मांग करने का आरोपमृतका के पिता ने 25 जुलाई 2018 को गोरखपुर के कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी छोटी बेटी का पति, देवर, ननद और सास दहेज के तौर पर चार-पहिया वाहन और नकद 10 लाख रुपये की लगातार मांग कर रहे थे। यह भी आरोप है कि मांगें पूरी नहीं होने पर वे उसकी बेटी को पीटते थे और जान से मारने की धमकी देते थे। शिकायत में आगे कहा गया था कि 24 जुलाई, 2018 को रात करीब आठ बजे आरोपियों ने साझा मंशा से उनकी बेटी को पीटा, उसके गले में फंदा डालकर उसकी हत्या कर दी और फिर लटका दिया।