प्रणय राज, नालंदा
बिहार के नालंदा जिले की 5 बड़ी खबरें (Nalanda Latest News) इस प्रकार हैं। जिले के बिहार शरीफ अनुमंडल कार्यालय में नूरसराय प्रखंड के प्रमुख-उपप्रमुख का चुनाव हुआ। नूरसराय प्रखंड के सभी नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया गया। नूरसराय प्रखंड में प्रमुख पद के लिए दो अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया। 23 मत में से रेखा देवी 16 मत पाकर विजयी हुईं। उनके मुकाबले में गुड़िया कुमारी को 6 वोट मिले, एक वोट अमान्य करार दिया गया है। उपप्रमुख के लिए दो नामांकन दाखिल हुए, जिसमें अविनाश कुमार मौर्य 16 मत पाकर विजयी हुए। कुमारी मीणा सिंह को 7 मत प्राप्त हुए।
अगली खबर दीपनगर थाना क्षेत्र के पावापुरी हाल्ट के पास की है, जहां एक युवक ने ट्रेन के आगे कूद आत्महत्या कर ली। तीसरी खबर दीपनगर थाना क्षेत्र के सुधा डेयरी के पास की है, जहां सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। अगली खबर रहुई थाना इलाके के सुलेमानपुर गांव से है, जहां पढ़ाई के लिए डांटने से आहत 11 वर्षीया बच्ची ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानिए जिले की 5 बड़ी खबरें।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment