भिंड
एमपी के भिंड दतिया लोकसभा सीट से सांसद संध्या राय को बीजेपी के एक कार्यकर्ता ने जमकर खरी-खोटी सुनाई है। सांसद संध्या राय बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक को लेकर चर्चा कर रही थी। तभी नारायण बघेल नाम के एक कार्यकर्ता का आक्रोश फूट पड़ा और उसने सांसद संध्या राय को जमकर खरी-खोटी सुनाई है।
इंदौर में बड़ी कार्रवाई, ड्रग्स रैकेट में शामिल 2 पब सील, लाइसेंस भी सस्पेंड
दरअसल, सांसद संध्या राय एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भिंड जिले के दबोह कस्बे में पहुंची थी। यहां पर उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से बातचीत करने के लिए एक बैठक आयोजित की थी। बैठक में जब वो स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं से बात कर रही थीं, तभी नारायण बघेल नाम के एक बीजेपी कार्यकर्ता ने खड़े होकर सांसद संध्या राय पर अपना गुस्सा दिखाना शुरू कर दिया।
MP विधानसभा का शीतकालीन सत्र स्थगित, लटक गया लव जिहाद के खिलाफ कानून
नारायण बघेल ने अपनी नाराजगी दिखाते हुए कहा कि जब आप दबोह में वोट मांगने आई थी तब आपको कोई जानता तक नहीं था लेकिन हम लोग आपके साथ खड़े रहे और आपका पूरा सहयोग किया। बावजूद इसके जब कांग्रेस के शासनकाल में दबोह में तोड़फोड़ की जा रही थी, उस वक्त आपको फोन लगाए गए लेकिन आपने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। यहां तक कि आप एक बार भी दबोह नहीं आईं। हमारे सुख दुख में भागीदार नहीं बनी।
पत्थरबाजों के घर जमींदोज, अब सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्टर को लेकर उज्जैन पुलिस ने चेताया
साथ ही नारायण बघेल ने कहा कि अगर सांसद का यहीं रवैया रहा तो आगे उन्हें दबोह की जनता वोट नहीं देगी। सांसद संध्या राय बीजेपी कार्यकर्ता का यह गुस्सा देखकर चुप्पी साध बैठी रहीं। संध्या राय पर बीजेपी कार्यकर्ता द्वारा नाराजगी दिखाने का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment