सिंगरौली एमपी के सिंगरौली जिले में एक निर्दयी मां ने अपने 5 माह के मासूम बच्चे को जिंदा जला दिया है। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद लोगों को रौंगटे खड़े हो गए हैं। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले का है, जहां पर चितरंगी थाना क्षेत्र के सुकहर गांव में एक निर्दयी मां गुड्डी सिंह गोंड ने अपने 5 माह के मासूम बच्चे को कपड़े में लपेट कर जिंदा जला दिया है। घटना की सूचना पूरे इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई और हर कोई यह सोचने के लिए मजबूर था कि आखिर एक मां का दिल इतना पत्थर और निर्दयी कैसे हो सकता है। उसने अपने दुधमुंहे बच्चे को जिंदा जला दिया है। मां ने बच्चे को कपड़े में लपेट कर जब आग लगाई, उस दौरान घर में कोई नहीं था। लेकिन धुंआ निकलने के बाद लोग घर में पहुंचे थे, मासूम बच्चा जल रहा था। आनन-फानन में बच्चे के पिता और दादा उसे लेकर अस्पताल की तरफ भागे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने सूचना पाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सिंगरौली एसपी वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि आरोपी महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, जिसकी वजह से उसने खौफनाक कदम उठाया है। वहीं, पूछताछ में महिला कह रही थी कि बेटे को मैंने नहीं उसे भूत ने मारा है, क्योंकि मेरे ऊपर भूत सवार हो गया था और उसी ने बच्चे को आग में फेंक दिया।
No comments:
Post a Comment