पटना 'लव जिहाद' के खिलाफ कानून () को लेकर कई बीजेपी शासित राज्यों में कवायद शुरू हो गई है। इस बीच बिहार में भी इस मुद्दे पर सियासी पारा चढ़ने लगा है। बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह () ने बिहार में नीतीश कुमार सरकार () से अनुरोध किया है कि वह लव जिहाद पर कानून बनाएं। उन्होंने कहा कि बिहार को भी सांप्रदायिकता का नाम न देकर सामाजिक समरसता के लिए लव जिहाद पर काम करने की जरूरत है। वहीं इस मामले पर जेडीयू-बीजेपी आमने-सामने आते दिख रहे हैं। जेडीयू ने कहा कि अगर कोई ऐसे बयान देता है इस पर ज्यादा चर्चा की जरूरत नहीं है। गिरिराज बोले- लव जिहाद सामाजिक समरसता के लिए कैंसर जेडीयू भले ही 'लव जिहाद' के मामले में अभी साफ तौर से कुछ भी कहने से बच रही है, लेकिन बीजेपी के रूख से साफ है कि वो इस मुद्दे को छोड़ने वाली नहीं है। यही वजह है कि बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने इस पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि लव जिहाद आज सामाजिक समरसता के लिए एक तरह से कैंसर हो गया है। अब कई राज्य इसके लिए कानून बनाने की मुहिम में लग गए हैं। बिहार को भी इसको सांप्रदायिकता का नाम न देकर सामाजिक समरसता के लिए लव जिहाद पर काम करने की जरूरत है। इसे भी पढ़ें:- 'बिहार को भी लव जिहाद पर काम करने की जरूरत'इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लव जिहाद और जनसंख्या नियंत्रण जैसे मुद्दों का सांप्रदायिकता से कोई सरोकार नहीं है बल्कि ये तो सामाजिक समरसता के विषय हैं। उन्होंने शुक्रवार को कहा था कि बिहार में नीतीश कुमार सरकार से अनुरोध है कि वह लव जिहाद पर कानून बनाएं। लव जिहाद वाली समस्या को जड़ से समाप्त करना होगा और अगर बिहार में लव जिहाद को रोकने के लिए कानून लाया जाए तो अच्छा होगा। वशिष्ठ नारायण सिंह बोले- ऐसे बयानों पर चर्चा की जरूरत नहीं दूसरी ओर जेडीयू की ओर से पार्टी के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह ने इस मुद्दे पर टिप्पणी की है। उनसे जब गिरिराज सिंह के बयान को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ऐसे बयानों पर आप लोग चर्चा मत करिए। कभी-कभी किसी का बयान आता है तो इसका मतलब नहीं की उसको चर्चा करना है। इससे पहले जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह ने भी इस मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हमारा विश्वास सद्भाव में है। जेडीयू ने कहा- नीतीश कुमार सभी धर्मों और जातियों को साथ लेकर चलने वाले व्यक्तिजेडीयू नेता संजय सिंह ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार सभी धर्मों और जातियों को साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति हैं। कोई सरकार क्या फैसला ले रही है, यह उनका मामला है। लव जिहाद पर हमारी सरकार को निर्णय लेना है। संजय सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने कभी भी दबाव की राजनीति नहीं की है। समाज को तोड़ने वाला कोई भी प्रस्ताव आएगा तो उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment