प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के हिंडौन में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। मोदी ने कहा, 'जब संयुक्त राष्ट्र मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करता है, तो कांग्रेस को इसमें साजिश नजर आती है। यह फैसला मेरी कैबिनेट ने लिया है क्या? उन्होंने कहा संयुक्त राष्ट्र संघ को मैडम और नामदार से पूछकर मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करना चाहिए था क्या? आज पूरी दुनिया भारत की आवाज सुन रही है। दो दिन पहले ही भारत के सबसे बड़े दुश्मन, आतंकियों के सरगना मसूद अजहर को दुनिया की सबसे बड़ी संस्था ने अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया है। राजस्थान की वीर माताओं ने अपने वीर बेटे खोए, लेकिन अब इस आतंकी का पाकिस्तान में मौज करना मुश्किल हो गया है।'
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment