जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आज सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में आतंकवादियों के पोस्टर बॉय बुरहान वानी गैंग के जीवित बचे आतंकी लतीफ अहमद डार उर्फ लतीफ टाइगर को मार गिराया गया। लतीफ के साथ आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के दो और आतंकवादी मारे गए हैं। लतीफ की मौत के साथ ही घाटी से बुरहान गैंग का खात्मा हो गया है। सुरक्षा बलों को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ आतंकी शोपियां के इमाम साहिब गांव में छिपे हुए हैं। सुरक्षा बलों ने तुरंत पूरे इलाके को घेर लिया। इसी दौरान वहां छिपे हिज्बुल आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। दोनों तरफ से गोलीबारी में हिज्बुल के तीन आतंकी ढेर हो गए।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment