हिमाचल प्रदेश के शिमला में एक वृक्ष का जीवाश्म मिला है जो कि करोड़ों साल पुराना है। यह जीवाश्म जिले के खरापाथर इलाके में खुदाई के दौरान पाया गया। हिमाचल राज्य संग्रहालय शिमला के क्यूरेटर हरी चौहान के अनुसार, जीवाश्म मेसोजोइक भूवैज्ञानिक युग के हैं। उन्होनें बताया, 'वृक्ष का जीवाश्म मेसोजोइक भूवैज्ञानिक युग (6.7-2.5 करोड़ साल पहले) का प्रतीत होता है। हिमाचल प्रदेश के भाषा, कला और संस्कृति विभाग इसे संरक्षित करने की योजना बना रहा है। हम अधिक से अधिक ऐसे वृक्ष जीवाश्मों की पहचान कर रहे हैं।' उन्होंने यह भी बताया कि जीवाश्म को फेंस किया जा रहा है और इस पर और अधिक शोध करने की योजना बनाई जा रही है। इस साल फरवरी में अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों की एक टीम ने गैबॉन में चट्टानों में प्राचीन जीवाश्मों की खोज की थी।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment