राजस्थान के सीकर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर कांग्रेस को घेरा। PM मोदी ने कहा, 'अब जब देश की जनता सर्जिकल स्ट्राइक के बाद हमारे साथ आ गई तो कांग्रेस कह रही है कि हमने 6 स्ट्राइक की और सर्जिकल स्ट्राइक पर अब 'मी टू-मी टू' कहा जा रहा है। सीकर की महान धरती पर हम राष्ट्र को जोड़ने की बात करते हैं और कांग्रेस देश की रक्षा करने वालों का हर मौके पर अपमान करती है। कांग्रेस के एक नेता सेना प्रमुख को गली का गुंडा कहते हैं और कांग्रेस के अन्य नेता वायुसेना के अध्यक्ष को झूठा कहते हैं। इसके अलावा हमारे जवान आतंकियों को घर में घुसकर मारते हैं तो कांग्रेस पूछती है कि आतंकियों की लाशें कहां है। क्या इन आतंकियों को दफ्न करने के लिए कांग्रेस की ओर से चादर भेजी जानी है?'
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment