पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) टैक्स बचाने या केवल निवेश के दृष्टिकोण से एक बेहतरीन साधन है। अगर आप अपना PPF खाता महीने की पांच तारीख से पहले खुलवाकर उसमें पैसे जमा कर देते हैं तो उसमें आपको अतिरिक्त रिटर्न मिलता है। अगर आपको PPF की किश्त भी जमा करनी है, तो किश्त हर महीने की पांच तारीख को ही जमा कर देनी चाहिए। इस तरह, अगर आप 15 साल के लिए हर साल 1.5 लाख रुपये पांच तारीख से पहले जमा करते हैं, तो आपको पांच तारीख के बाद जमा करने वालों की अपेक्षा 3.6 लाख रुपये का अतिरिक्त रिटर्न मिलता है। इसका कारण यह है कि PPF के नियमों के मुताबिक, PPF डिपॉजिट पर ब्याज की गणना हर महीने की पांच तारीख और महीने की अंतिम तारीख के बीच न्यूनतम जमा पर की जाती है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment