प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस, लेफ्ट और कांग्रेस पर निशाना साधा। PM मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 'स्पीड ब्रेकर दीदी' का नाम देते हुए कहा कि वह राज्य में विकास को रोकने का काम कर रही हैं। उन्होंने कहा, 'ममता दीदी विकास के लिए स्पीड ब्रेकर हैं। कांग्रेस को और ममता बनर्जी को गरीबी चाहिए ताकि वोट बटोर सकें। गरीब जब बीमार होता है तो सबसे बड़ी समस्या इलाज के खर्च की होती है। हमारी सरकार ने गरीबों के इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रति वर्ष 5 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया। लेकिन, स्पीड ब्रेकर दीदी ने इस योजना पर पश्चिम बंगाल में रोक लगा दी।' PM मोदी ने कहा कि TMC के गुंडे लोगों को आतंकित करते हैं, लेकिन हमारे रहते यह सफल नहीं होगा।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment