बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद 27 फरवरी को पाकिस्तानी हमले को वायुसेना के फाइटर पायलट्स ने बखूबी नाकाम कर दिया। लेकिन इसमें कंट्रोल रूम से पायलटों को सटीक जानकारी देने वाले वायुसेना अफसरों का भी रोल बेहद अहम था। ऐसी ही एक लेडी अफसर का नाम विशिष्ट सेवा मेडल के लिए भेजा गया है। इस लेडी अफसर ने न सिर्फ पाकिस्तानी जेट्स के नियंत्रण रेखा के तरफ बढ़ने की जानकारी समय पर दी, बल्कि उसने पहले मिराज और सुखोई विमानों को अलर्ट करने के बाद श्रीनगर में तैनात मिग 21 विमानों को एयरबोर्न करवाया जिससे पाकिस्तानी विमानों को पीछे हटने पर मजबूर होना पड़ा। इस अफसर ने भारतीय पायलट्स को पाकिस्तानी विमानों की पहचान बताने के साथ साथ उन विमानों पर मौजूद मिसाइलों की जानकारी भी दी।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment