मुरादाबाद में चुनाव प्रचार रैली को सबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला किया। PM मोदी ने कहा, 'इनकी (SP-BSP) सोच एक ही है, वन पॉइंट अजेंडा, सुबह-शाम यहां जाओ-वहां जाओ, मोदी को गाली दो, जोर-जोर से गाली दो। जैसे कांग्रेस वाले मुझे कहते हैं, यह मोदी तो शौचालय का सौदागर है। समाजवादी पार्टी (SP) के एक नेता ने कहा कि मोदी की बात शौचालय से शुरू होती है और शौचालय पर खत्म होती है। अरे बबुआ (अखिलेश यादव), शौचालय की चौकीदारी का महत्व क्या है यह आप नहीं समझ पाएंगे। आपके पास आज विदेशी टाइलों, विदेशी टोटियों वाला टॉइलट है लेकिन उन करोड़ों बहन-बेटियों से पूछों जिनको आपने अंधेरे का इंतजार करने को मजबूर रखा था। यह चौकीदार करोड़ों महिलाओं की गरिमा का चौकीदार बन पाया, यह मेरे लिए सम्मान की बात है। मुझे दुख इस बात का है, जिन सफाईकर्मियों का समाजवादी पार्टी अपमान कर रही है, उसे लेकर भी बहनजी (मायावती) चुप हैं। मैंने प्रयागराज में, कुंभ के मेले में सफाई कर्मचारियों के पैर धुले तो बहनजी के पेट में पीड़ा हुई। अरे खैर मोदी को तो छोड़िए, मुझे तो इनकी गालियां सुनने का दो दशक का अनुभव है। अब मैं गालीप्रूफ हो गया हूं।'
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment