लोकसभा चुनाव से पहले हुए कई ओपीनियन पोल यह बता रहे हैं की BJP की अगुआई वाला NDA बहुमत से कुछ सीट पीछे रह सकता है। ऐसे में केंद्र में किसकी सरकार बनेगी, यह तय करने में क्षेत्रीय पार्टियों बड़ी भूमिका निभा सकती हैं। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अगुवाई वाला बीजू जनता दल, K चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली TRS, YS जगनमोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली YSR कांग्रेस, और BSP-SP गठबंधन, जिन्होंने NDA और UPA दोनों से बराबर की दूरी बना रखी है, इन सभी पर खास नजर रहेगी।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment