जेट एयरवेज पायलटों के लगभग 1,100 पायलटों ने वेतन ना मिलने के विरोध में सोमवार सुबह 10 बजे से उड़ान नहीं भरने का फैसला लिया है। एयरलाइन इंजीनियरों और वरिष्ठ प्रबंधन के साथ पायलटों को जनवरी से वेतन नहीं मिला था। कर्ज़ में डूबा जेट एयरवेज अन्य श्रेणियों के कर्मचारियों को भी मार्च के वेतन का भुगतान नहीं कर पाया है। नेशनल एविएटर गिल्ड के एक सूत्र ने कहा, 'अब तक हमें करीब पिछले साढ़े तीन महीने का वेतन नहीं मिला है और हमें नहीं पता कि हमारा वेतन कब मिलेगा। इसलिए हमने 15 अप्रैल से जहाज नहीं उड़ाने के अपने फैसले के साथ आगे बढ़ने का निर्णय लिया है। एनएजी के सभी 1,100 पायलट सोमवार सुबह से उड़ान नहीं भरेंगे।'
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment