प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुरादाबाद में एक चुनाव प्रचार रैली के दौरान पाकिस्तान को चेतावनी दी। PM मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा, 'दुनिया में उसी की बात सुनी जाती है, जिसमें दम होता है। जो सिर्फ रोता रहता है, उसकी कोई नहीं सुनता है। जिस नए भारत को बनाने का संकल्प हम सबने लिया है, वह भारत दमदार भी होगा और असरदार भी होगा। पहले क्या होता था? पाकिस्तान से आतंकी आते थे, हमारे यहां धमाके करके जाते थे। कांग्रेसी सरकार रोती थी दुनिया में कि हमें मारा, हमें मारा, हमें मारा। रोना रोते थे न, आज यह नया भारत है। अब आतंक के सरपरस्तों ने जब उरी में गलती की तो देश के वीर जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक करके दिन में भी तारे दिखा दिए। उन्होंने दूसरी बड़ी गलती पुलवामा में की तो हमने उन्हें एयरस्ट्राइक करके घर में घुसकर मारा। अब उधरवालों को भी समझ आ गया है कि तीसरी गलती करने की गलती की तो लेने के देने पड़ जाएंगे। आज आपका चौकीदार आपके बीच खड़ा है। पाकिस्तान की पूरी सरकार दुनिया भर में रोती रहती है। आज पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है और पाकिस्तान के अपनों ने भी उससे मुंह फेर लिया है।'
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment