नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा और दूसरी एजेंसियों ने मिलकर ओखला के पास स्थित कालिंदी कुंज घाट की सफाई की। कालिंदी कुंज घाट को नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा ने अपने अधिकार में लिया था। अब वह दिल्ली जल बोर्ड और दक्षिण दिल्ली नगर निगम के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाएगी। इस योजना के तहत वहां पर लैंडस्केपिंग और घाट के सौंदर्यीकरण का काम भी किया जाएगा। एनएमसीजी की सीनियर कंसल्टेंट संजम चीमा ने कहा कि सफाई के लिये आधा दर्जन से भी अधिक अभियान पहले भी चलाए जा चुके हैं और यमुना की सफाई नमामि गंगे का ही एक हिस्सा है क्योंकि यह गंगा की सहायक नदी है। कालिंदी कुंज घाट दिल्ली में यमुना का एक बड़ा घाट माना जाता है। ओखला से यमुना में काफी मात्रा में प्रदूषण आता है जिसके कारण यमुना में प्रदूषण अधिक है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment