हाल ही में पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार और केंद्रीय एजेंसियों के बीच टकराव हुआ था। उसी रास्ते पर अब मध्य प्रदेश भी जाता हुआ दिखाई दे रहा है। यह आरोप मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कमलनाथ सरकार पर है। आयकर विभाग के छापेमारी के दौरान मध्य प्रदेश पुलिस और सीआरपीएफ के बीच हुई नोक-झोंक पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर जोरदार तंज कसा है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई लेकिन यह कैसा बदलाव, जब पुख्ता सबूतों के आधार पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कार्रवाई करता है, कैश बरामद हो रहा है, दस्तावेज मिल रहे हैं, संपत्तियों का जखीरा निकल रहा है। मुझे आश्चर्य है कहते हुए कि यहां की सरकार और यहां के मुख्यमंत्री बजाए इस कार्रवाई में सहयोग करने के, आईटी डिपार्टमेंट की कार्रवाई रोकने का प्रयास कर रहे हैं।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment