2014 लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय दलों का कुल वोटशेयर 60.7 प्रतिशत के साथ सर्वकालिक निम्न स्तर पर पहुंच गया था। राष्ट्रीय दलों के वोट आख़िर कहां गायब हो गए, आइए जानते हैं। BJP ने 2014 में नरेंद्र मोदी की अगुवाई में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 31 प्रतिशत वोटशेयर के साथ 282 सीटों पर जीत हासिल की थी। 1991 लोकसभा चुनाव से तुलना करें तो 2014 में राष्ट्रीय दलों का सम्मिलित वोटशेयर 20 प्रतिशत लुढ़क गया। 1991 में राष्ट्रीय दलों के खाते में कुल 80.7 प्रतिशत वोट आए थे। चुनाव आयोग के आंकड़ों से जाहिर होता है कि राष्ट्रीय दलों से छिटके हुए वोट ज्यादातर गैरमान्यता प्राप्त पंजीकृत दलों की झोली में गए। इनके बाद, सबसे ज्यादा फायदा राज्य स्तरीय पार्टियों को हुआ, हालांकि उनका वोटशेयर मामूली ही बढ़ा।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment