दिल्ली की रहने वाली रुचि गर्ग से मिलने के बाद उनके हौंसले को सलाम करने से आप खुद को रोक नहीं पाएंगे. रुचि नेत्रहीन होने के बावजूद एरोबिक्स डांस सिखाती हैं। लेकिन रुचि जन्म से ही नेत्रहीन नहीं है, बचपन में हुई Retinitis Pigmentosa बिमारी के चलते रुचि की आंखों की रोशनी चली गई. 8 से 23 साल की उम्र के बीच इस बिमारी ने रुचि की आंखों की रोशनी छीन ली. कई साल के डिप्रेशन पर जीत हासिल करने के बाद आज रुचि अपनी डांस अकैडमी संभालती हैं.
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment